हाल ही में भारतीय मूल के थर्मन शणमुगरत्नम सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं

थर्मन के अलावा ऐसे कई भारतीय हैं जिनका विश्व के प्रमुख देशों की राजनीति में दबदबा हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल के लोग कई देशों के नेतृत्व पदों पर हैं

इसके मुताबिक, 200 से ज्यादा भारतीय मूल के लोग 15 देशों में नेतृत्व पदों पर हैं

पृथ्वीराज सिंह रूपुन 2019 से मॉरीशस के राष्ट्रपति हैं

हिंदू परिवार में जन्में प्रविंद कुमार जुगनौथ 2017 से मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं

चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी 2020 से सूरीनाम के नौवें राष्ट्रपति हैं

भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं

ऋषि सुनक एक प्रमुख एक ब्रिटिश राजनेता हैं

2022 से ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री हैं