इजरायल और हमास के बीच युद्ध आज छठे दिन भी जारी है



इस युद्ध में भारत की फार्मा इंडस्ट्री के लिए नए मौके खुल सकते हैं



तनाव के कारण पश्चिम एशिया के कई देशों में दवा उद्योग के सामने संकट है



इजरायल भले ही दवा उद्योग के मामले में लगभग आत्मनिर्भर है



लेकिन यूएई, बहरीन, ओमान, कतर, मिस्र जैसे कई देश आयात पर निर्भर हैं



इन देशों का करीब 1 बिलियन डॉलर का दवा व्यापार प्रभावित हो सकता है



और ऐसे में इन देशों की निर्भरता भारत के दवा उद्योग पर बढ़ सकती है



वहीं कुछ एनालिस्ट का कहना है कि तनाव के बुरे असर भी हो सकते हैं



भारत की कई दवा कंपनियां मिडल ईस्ट में इजरायल को बेस कनाकर काम करती हैं



ऐसे में उन दवा कंपनियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो सकता है