सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानि 16 जनवरी को 39 साल के हो गए बर्थडे पर सिद्धार्थ को फैंस की तरफ से काफी विशेस भी मिलीं और पत्नी कियारा ने भी सिद्धार्थ के लिए काफी रोमांटिक पोस्ट शेयर की सिद्धार्थ ने ये बर्थडे अपने फैंस के बीच मनाया जहां उन्होंने उन्ही के साथ केक काटकर मजे किए केक काटते हुए सिद्धार्थ के साथ उनकी काफी फीमेल फैंस नजर आयीं जिनमे से कईं को सिद्धार्थ केक खिलाते हुए भी नजर आए वहीं एक उनकी फैन उन्हें केक खिलाते हुए भी नजर आईं केक हाथ में पकड़कर सिड ने पैप्स के सामने पोज भी दिए ऑरेंज हुडी के साथ जीन्स पहने कैजुअल लुक में सिड काफी स्मार्ट लग रहे थे