ट्रेन में सफर के दौरान ज्यादातर लोगों का अक्सर चाय पीने का करता है मन चलती ट्रेन में आप खुद ही चाय बनाकर पी सकते हैं AC कोच में चाय बनाने की सुविधा देने जा रहा है रेलवे एक हजार कोच में लगाए गए इलेक्ट्रिक प्वाइंट इलेक्ट्रिक प्वाइंट लगने से चलती ट्रेन में चाय बनाना हुआ आसान यात्री को इलेक्ट्रिक केतली, दूध और चायपत्ती लेकर करना होगा ट्रैवल रेल बजट में इसके लिए 8.50 करोड़ रुपये का किया गया है प्रावधान अभी तक कोच में सिर्फ मोबाइल चार्जिंग की है सुविधा पुराने कोच की जगह लगाए जा रहे नई फैसिलिटी वाले कोच कई ट्रेनों में अभी भी खान-पान के लिए नहीं है पैंट्रीकार की सुविधा