भारत में ट्रेनों का लेट होना कोई बड़ी बात नही हैं

लेकिन एक देश ऐसा है जहां ट्रेन अपने तय समय पर ही चलती है

हम बात कर रहे हैं जापान की

जापान की रेलवे अपनी समयबद्धता के लिए मशहूर है

ट्रेन के कुछ सेकेंड या मिनट लेट होने पर

यात्रियों की अगले स्टेशन पर दूसरी ट्रेन छूट जाती है

इस वजह से यात्री अपने गंतव्य पर और देरी से पहुंचते हैं

लेकिन भारत के विपरीत जापान में ऐसा होने पर माफी मांगी जाती है

ट्रेन लेट होने पर ऑफिसर सार्वजनिक रूप से स्टेशन पर माफी मांगते हैं

साथ ही यात्रियों को डिले सर्टिफिकेट भी दिया जाता है