ट्रेनों की बोगियों पर लगे हरा, नीला, लाल और पीली पट्टियों का मतलब क्या आप जानते हैं?



ट्रेनों से हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. आपने भी कभी न कभी किया ही होगा.



ऐसे में ट्रेनों के अलग कलर की पट्टियों को भी देखा होगा, लेकिन क्या आपने इसके बारे में सोचा है.



इन पट्टियों का एक खास मतलब होता है, जो किसी न किसी बात की ओर इशारा करती हैं.



आइए जानते हैं इन ट्रेनों पर लगे इन पट्टियों का क्या मतलब होता है.



ट्रेन के नीले और लाल डिब्बे पर पीली पट्टी का मतलब ये दिव्यांग, अस्वस्थ्य और बीमार लोगों के लिए है.



किसी खास ट्रेन के बिना रिजर्व सेकंड क्लास को दिखाने के लिए नीले डिब्बे पर सफेद पट्टी लगी होती है.



ग्रे कलर के डिब्बे पर अगर हरी पट्टी है तो ये महिलाओं के बोगी के बारे में बताता है.



वहीं ग्रे कलर के बोगी पर लाल कलर की पट्टी है तो इसका मतलब है कि ये ईएमयू और एमईयू ट्रेनों की फर्स्ट क्लास की बोगी है.



ऐसे ही बाकी ट्रेनों पर लगी हुई पट्टियां अलग-अलग संकेत देती हैं.