ट्रेन में या फिर प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक किया जाता है टिकट चेकर को लोग टीटीई या टीसी बोलते हैं टीटीई और टीसी दोनों अलग पद हाते हैं बता दें कि टीटीई और टीसी का काम लगभग एक जैसा ही होता है टीसी और टीटीई दोनों ही टिकट चेक करते हैं टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट चेक करते हैं टीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते हैं इनका काम ज्यादातर ग्राउंड पर टिकट चेक करने का होता है टीटीई का काम होता है टिकट चेक करना आईडी देखना, यात्रियों की सीट को देखना आदि.