भारत में अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्या आपको पता है ट्रेन की माइलेज कितनी होती है सारी ट्रेन एक जैसी माइलेज नहीं देती है ट्रेन का माइलेज उसके इंजन पावर पर निर्भर करता है यह भी मायने रखता है कि ट्रेन को कितनी ट्रैफिक मिल रही है 12 बोगियों वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर तेल में एक किमी जाती है वहीं एक्सप्रेस ट्रेन 4.5 लीटर तेल में 1 किमी जाती है सुपरफास्ट ट्रेन 6 लीटर तेल में 1 किमी का माइलेज देती है ब्रेक और एक्सिलेटर का बार-बार इस्तेमाल होने पर ट्रेन कम माइलेज देती है पैसेंजर के मुकाबले सुपरफास्ट ट्रेन ज्यादा माइलेज देती है