क्या आप जानते हैं डीजल या इलेक्ट्रिक कौन सी ट्रेन इंजन ज्यादा पावरफुल होती है.



पहले भाप से चलने वाली ट्रेनें थी, जिसमें ट्रेन चलाने के लिए कोयले से एनर्जी तैयार होती थी.



इसके बाद फ्यूल से चलने वाले इंजन प्रयोग में आए.



80 से 90 के दशक के दौरान डीजल इंजन पर ज्यादा जोर दिया गया.



क्योंकि इससे चलने वाली ट्रेनें काफी आरामदायक और तेज स्पीड से चलती थीं.



वहीं अब इलेक्ट्रिक के तौर पर रेलवे को एक अच्छा विकल्प मिला है.



इस ट्रेन के प्रभाव में आने से खर्च भी कम पड़ता है और फ्यूल की भी बचत होती है.



ओवर हेड फैसिलिटी से इलेक्ट्रिक इंजन का पावर मिलता है और ये काफी हल्का भी होता है.



पर्याप्त मात्रा में पावर मिलने से इस इंजन की मदद से ट्रेन को अधिकतम गति तक दौडाया जा सकता है.



ऐसे में कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक इंजन बेहतर विकल्प के साथ एक पावरफुल इंजन है.