भारतीय रेलवे के कई नियम हैं



यह नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लागू हैं



यात्रियों की सुविधा के लिए टीटीई से लेकर आरपीएफ तक तैनात रहते हैं



स्लीपर टिकट पर एसी कोच में सफर करने की भी एक सुविधा है



रेलवे में ऑटो अपग्रेडेशन नाम की एक स्कीम है



इसमें टिकट अपने आप ही अपडेट हो जाते हैं



मतलब अगर आपने स्लीपर का टिकट लिया है तो एसी कोच के लिए ये अपग्रेड हो जाएगा



इसकी खास बात है कि इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होते हैं



टिकट बुकिंग के दौरान इसका विकल्प चुनना होता है



अगर एसी में सीट खाली है तो ही आपको सफर की अनुमति होगी