भारतीय रेल में लाखों लोग सफर करते हैं भारत सरकार को रेलवे से काफी कमाई होती है भारत सरकार की वित्तीय वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट में इसका जिक्र है इसके अनुसार, रेलवे ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है रेलवे की ये कमाई केवल ट्रेन टिकट से नहीं हुई है भारतीय रेलवे और भी सेवाओं के जरिए पैसे कमाता है रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की सबसे ज्यादा आय माल ढुलाई से आई है इससे रेलवे ने 1.62 लाख करोड़ रुपये कमाये रेलवे का यात्री राजस्व 63,300 करोड़ रुपये रहा कोचिंग रेवेन्यू के रूप में रेलवे ने 5,951 करोड़ रुपये बनाए