भारत में जहां कोने-कोने में रेल नेटवर्क है वहीं दुनिया के कई देशों में ट्रेन नहीं चलती है



तेल के भंडारण वाला कुवैत, जहां पैसा और संसाधन है लेकिन रेल नेटनर्क नहीं है



भारत के पड़ोसी देश भूटान में भी नहीं है रेलवे ट्रैक



भूटान आने वाले समय में भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ सकता है



दुनिया के 11वें सबसे छोटे देश अंडोरा में आबादी कम होने के कारण रेल नेटवर्क नहीं बनाया गया



ट्रेन से सफर के लिए अंडोरा के यात्री अपने नजदाकी देश फ्रांस जाते हैं



ईस्ट तिमोर में भी रेलवे लाइन की कंगाली के कारण लोग केवल बस और गाड़ियों से सफर करते हैं



यूरोप के देश साइप्रस में भी रेल की पटरियां नहीं हैं और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेडिटेरियन आइलैंड है



साइप्रस में 1950 से 1951 के बीच रेल नेटवर्क बिछाने की कोशिश हुई थी, पर आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण काम रोक दिया



बता दें कि भारत में अभी वंदे भारत और दुनिया में बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है