गलवान घाटी में शहीद हुए जवान दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह बनीं लेफ्टिनेंट



ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ग्रेजुएशन करने वाली 40 महिलाओं में शामिल हैं रेखा



29 अप्रैल को चेन्नई में होगा ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी का आयोजन



बिहार रेजिमेंट की 16वीं बटालियन के नायक दीपक सिंह से हुई थी शादी



जून 2020 में गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते वक्त शहीद हो गए थे दीपक सिंह



झड़प में मारे गए 20 बहादुरों में से एक की पत्नी को बनाया जाएगा लेफ्टिनेंट



पति की शहादत के बाद रेखा सिंह को किया गया था नियुक्त



मध्य प्रदेश शासन की ओर से शिक्षाकर्मी वर्ग-2 पद पर दी गई थी नियुक्ति



नवंबर 2021 में मरणोपरांत वीर चक्र से किया गया था सम्मानित



भारत का तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है बीआरसी