अगर आपको भी बागवानी का शौक है तो आपको मसालों की दुनिया में भी एक कदम रखना चाहिए

ये आपके बगीचे को तो सुगंधित करेंगे ही साथ ही आपके स्वाद को भी खूब बढ़ाएंगे

आइए जानते हैं कि किन मसालों के पौधों को हम अपने बगीचे में लगा सकते हैं

मिर्च और शिमला मिर्च के पौधे

धनिया के पौधे

इस पौधे का प्रयोग मसाले और पत्तियों दोनों तरह से कर सकते हैं

सरसों के पौधे

शुरूआती दिनों में यह पौधे फूलों और बाद में यह मसाले के रूप में कार्य करते हैं.

अदरक के पौधे

इन पौधों को एक बार जरुर होम गार्डनिंग में शामिल करें.