पहली जगह का नाम मुकाम्बिका मंदिर है, जो कि कर्नाटक में है. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि एक नाग यहां खजाने की रखवाली करता है
दूसरी जगह कृष्णा नदी, आंध्र प्रदेश है. माना जाता है कि यहां हीरे की बहुत बड़ी खेप मौजूद है. कोहिनूर हीरे को लेकर कहा जाता है कि ये हीरा भी यहीं से निकला था
तीसरी जगह की बात करें तो ये बिहार में स्थित सोनभद्र की गुफाएं हैं. लोककथाओं के अनुसार, यहां राजा बिम्बिसार का खजाना है, जो कि यहां ज्यों का त्यों पड़ा है
इसके अलावा जयपुर में मान सिंह के खजाने की चर्चाएं भी खूब हैं. कहा जाता है कि 1580 में राजा मान सिंह ने जयगढ़ के किले में संपत्ति को छिपा दिया था
चौथी जगह तेलंगाना की चारमीनार टनल है. माना जाता है कि इस सुरंग में बहुत बड़ा खजाना छिपा है. इतना ही नहीं इस टनल में गुप्त चेंबर बने हुए हैं
मीर ओस्मान अली के खजाने को लेकर कहा जाता है कि इनका खजाना हैदराबाद के किंग कोठी पैलेस में जमीन के अंदर छिपाया गया है
लोककथाओं के अनुसार, अलवर के किले में भी खजाना छिपा हुआ है. दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर इस किले के अंदर बड़ा खजाना छिपे होने का अनुमान है
अगली जगह केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर है, जिसे सबसे धनी मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर के तहखाने से करीब 700 करोड़ की संपत्ति मिली थी
इसके अलावा ग्रॉसनेवर का मलबा भी खजाने को लेकर बेहद ज्यादा फेमस है. ग्रासनेवर ईस्ट इंडिया कंपनी का सबसे महंगा जहाज था, जो कि डूब गया था