क्या 15 अगस्त के बाद भी फहराया जा सकता है झंडा?



राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है देश की शान का प्रतीक



26 जनवरी 2002 को हुआ था इंडियन फ्लैग कोड में बदलाव



पॉलिएस्टर और मशीन से बने झंडे भी हो सकते हैं इस्तेमाल



जनता दिन या रात कभी भी फहरा सकती है झंडा



पहले सिर्फ सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहरा सकते थे तिरंगा



अब किसी भी दिन फहराया जा सकता है राष्ट्रीय ध्वज



पहले स्वतंत्रता और गणतंत्रता दिवस पर ही झंडा फहराने की थी अनुमति



हालांकि तिरंगे का अपमान पर हो सकती है तीन साल की जेल या जुर्माना



किसी दूसरे झंडे के साथ फहराने पर तिरंगा सबसे ऊंचा रहना चाहिए



तिरंगा फहराने के बाद उसे सम्मान से उतारकर साफ सुथरा रखना है जरूरी