सैयद किरमानी टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैट्समैन हैं

वे भारत की 1983 वर्ल्डकप विनर टीम का हिस्सा रहे हैं

किरमानी ने टेस्ट मैचों में 2759 रन बनाए

किरमानी ने टेस्ट मैचों में 2759 रन बनाए

उन्होंने 49 वनडे मैचों में 373 रन बनाए

सैयद टेस्ट मैचों में 160 कैच ले चुके हैं

उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में कुल 47 स्टम्प्स किए हैं

भारत 1983 की जीत पर फिल्म भी बनी है

इसमें सैयद किरमानी का किरदार साहिल खट्टर ने निभाया

किरमानी के किरदार के लिए साहिल की तारीफ की गई