अंग्रेजों से पहले कुछ भारतीयों ने ट्रेन चलाने की शुरुआत की थी



नाना जगन्नाथ शंकर सेठ के योगदान और मेहनत से भारतीय रेलवे शुरू हुई थी



दुनिया में पहली इंटरसिटी ट्रेन 15 सितंबर 1830 को लिवरपूल और मैनचेस्टर के बीच चली थी



इसी समय एक भारतीय ने इसे भारत में चलाने का सपना देखा था



यह व्यक्ति मुंबई का फेमस साहूकार नाना शंकर सेठ थे, जिन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी को लोन दिया था



नाना शंकर सेठ ने मुंबई में ट्रेन चलाने का सोचा था



रेल चलाने के आइडिया से सुप्रीम कोर्ट के जज थॉमस और ब्रिटिश अधिकारी स्किन पैरी को पसंद आया



इसके बाद इंडियन रेलवे की शुरुआत हुई



ईस्ट इंडिया कंपनी को बताने के बाद 13 जुलाई 1844 को इस कंपनी ने सरकार को प्रस्ताव सौंपा गया



नाना की इस कोशिश के बाद 16 अप्रैल 1853 को मुंबई के बोरीबंदर स्टेशन से थाने के लिए एक ट्रेन चली