नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना 450-470 ई. में हुई थी. उस समय यहां विदेशों से छात्र पढ़ने आते थे. इस यूनिवर्सिटी में 300 से ज्यादा क्लास हुआ करती थी. विक्रमशिला यूनिवर्सिटी में भी विदेशों से छात्र पढ़ने आते थे. आज भी यहां इसका ढ़ांचा मौजूद है. अब यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. तक्षशिला यूनिवर्सिटी विभाजन के बाद पकिस्तान में चला गया. यह यूनिवर्सिटी करीब 27 हजार साल पुरानी थी. यहां आयुर्वेद, नितिशास्त्र जैसे विषय पढ़ाए जाते थे.