एयरलाइन इंडिगो ने टिकटों पर फ्यूल चार्ज वसूलना बंद कर दिया है



फ्यूल चार्ज हटने के बाद अब फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है



फ्यूल चार्ज 300 रुपए से 1000 रुपए तक वसूले जा रहे थे



इंडिगो रोजाना 1900 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है



एयरलाइंस के ऑपरेटिंग लागत में 40 फीसदी हिस्सा हवाई ईंधन का होता है



ईंधन की कीमतों में उछाल के बाद एयरलाइंस की लागत बढ़ जाती है और इसका असर कस्टमर्स पर पड़ता है



कच्चे तेल के दाम में कमी होने से फ्यूल चार्ज हटाने का फैसला इंडिगो ने लिया है



अक्टूबर में फ्यूल चार्ज लगने से पहले इंडिगो के शेयर की कीमत 2400 रुपए थी



अब 3000 के करीब पहुंच गई है यानी 3 महीने में स्टॉक करीब 25% बढ़ चुका है



भारत में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर इंडिगो का ही है
दूसरी तिमाही में इंडिगो को ₹188.9 करोड़ का मुनाफा हुआ था