भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को नई दिल्ली में हत्या कर दी गई थी.



इंदिरा गांधी हत्याकांड को खालिस्तान समर्थकों की ओर से अंजाम दिया गया था.



अब खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में इंदिरा की हत्या पर झांकी निकाली है.



झांकी में दो सिख गनमैन (सतवंत सिंह और बेअंत सिंह) को इंदिरा को गोली मारते दिखाया गया.



ये झांकी खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में निकाली, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.



खालिस्तान समर्थकों की झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख विरोधी दंगों के बैनर भी थे.



कनाडा में इंदिरा गांधी के हत्याकांड पर निकाली गई झांकी पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एतराज जताया है.



जयशंकर ने कहा- ये दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा- हमें समझ नहीं आ रहा है वहां ऐसा क्यों होने दिया जा रहा है.



जयशंकर ने कहा- वोट बैंक की राजनीति के अलावा इसके पीछे कोई दूसरी वजह नहीं दिख रही.



जयशंकर ने कहा- अलगाववादियों को छूट देना सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं होगा.