भारत में एक से बढ़कर एक ऐसे अनोखे मंदिर हैं

जो अपने अंदर कई रहस्य दबाए हुए हैं

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: Pixabay

इनमें से कई मंदिरों ने तो

वैज्ञानिकों के भी होश उड़ा रखे हैं

Image Source: Pixabay

यह मंदिर इंदौर में मौजूद है

जिसका इतिहास वाकई में चौंका देने वाला है

Image Source: Pixabay

इंदौर से कुछ किलोमीटर दूर ये मंदिर बनेडिया गांव में

बनेडिया जी के नाम से मशहूर है

Image Source: Facebook

इस जैन मंदिर के बारे में लोग कहते हैं कि ये बनाया नहीं गया

बल्कि उड़ के आया है

Image Source: Facebook

दरअसल, ये विशाल मंदिर बिना किसी नींव के खड़ा है

इसे सपोर्ट देने के लिए एक भी खंबा नहीं है

Image Source: Facebook

इस मंदिर में भगवान अजितनाथ जी के

मूर्ति की स्थापना की गई है

Image Source: Facebook

स्थानीय लोगों के अनुसार प्राचीन काल में

इस मंदिर को एक ऋषि अपने साथ ले जा रहे थे

Image Source: Facebook

शाम होने तक उन्होंने इस मंदिर को अपनी जगह से नहीं उठाया

और तपस्या में ही बैठे रहें

Image Source: Facebook

इसके बाद से ही ये भव्य मंदिर

अपनी जगह पर स्थाई हो गया.

Image Source: Facebook