भारत को नदियों को देश कहा जाता है

ऐसे में आइए जानते हैं भारत की सबसे लंबी नदी के बारे में

एनसीईआरटी के मुताबिक, सिंधु नदी भारत की सबसे लंबी नदी है

सिंधु नदी की का क्षेत्रफल 11 लाख 65 हजार वर्ग किलोमीटर है

भारत में इस नदी का क्षेत्रफल 3,21,289 वर्ग किलोमीटर है

इसकी कुल लंबाई 3,288 किलोमीटर है

भारत में इसकी लंबाई 1,114 किलोमीटर है

गंगा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी है

यह नदी उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद से 3,900 मीटर की ऊंचाई से निकलती है

इस नदी की लंबाई 2,525 किलोमीटर है

गंगा नदी भारत में लगभग 8.6 लाख वर्ग किलोमीटर मार्ग तय करती है