देश में कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा H3N2 के मामले बढ़ते जा रहे हैं

देश में कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा H3N2 के मामले बढ़ते जा रहे हैं

बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए ये काफी सावधानी बरतने का समय है



दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ रहा है



यदि आप भी इन्फ्लूएंजा H3N2 के लक्षणों से जूझ रहे हैं तो घर पर ही रहें



लक्षण महसूस होने पर कुछ-कुछ देर में अपने हाथ पानी से धुलते रहें



खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढंक लें



हाथों से बार-बार नाक और आंख छूने से बचें. अपने पास टिशू पेपर रखें



जितना हो सके लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करें



सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी इन्फ्लूएंजा H3N2 तेजी से फैलता है



घर के सभी सदस्यों की सेहत की अपडेट लेते रहें और एक ही बर्तन में साथ में खाना ना खाएं



बुखार या सिर दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह से पैरासिटामोल का सेवन करें



ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड चीजों का सेवन करें

ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड चीजों का सेवन करें