अक्सर लोगों को कमर दर्द की शिकायत रहती है लेकिन इसका इलाज जल्द मिल सकता है मरीज के खून से प्लाज्मा का इंजेक्शन तैयार होगा प्लेटलेट रिच प्लाज्मा होगा इससे इंजेक्शन बनेगा इंजेक्शन के लिए खून मरीजों का ही लिया जाएगा बीएचयू में हुआ इंजेक्शन तैयार करने का शोध कमर के दर्द में बेहद कारगर पाया गया इंजेक्शन स्टेरॉयड की तुलना में यह काफी प्रभावी है स्टेरॉयड का असर 3 से 6 सप्ताह तक रहता है स्टेरॉयड की तरह यह शरीर को नुकसान नहीं करेगा