एलन मस्क ने बीबीसी को 90 मिनट का एक इंटरव्यू दिया.



मस्क ने कहा, ट्विटर का मालिक बनना बोरिंग उबाऊ नहीं है. यह काफी रोलरकोस्टर रहा है.



मस्क बोले, मैं आपको बताता रहता हूं कि मैं ट्विटर का सीईओ नहीं हूं, मेरा कुत्ता ट्विटर का सीईओ है,



मस्क का कुत्ता फ्लोकी है, जो शीबा इनु रखा नस्ल का है.



जब इंटरव्यूअर ने कहा कि ट्विटर पर गलत और हेट कंटेंट बढ़ रहा है तो वे बोले, मुझे एक उदाहरण देकर बताइए. अगर कोई उदाहरण नहीं है, तो आरोप झूठा है.



मस्क ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारियों को 8,000 से घटाकर 1,500 कर दिया गया है.



उन्होंने सुझाव दिया कि AI के लिए एक रेगुलेटरी संस्था होनी चाहिए, जिससे यह जनता के लिए खतरा न बने.



मस्क ने घोषणा की कि अगर यूजर्स 20 अप्रैल तक ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो यूजर्स लीगेसी ब्लू टिक खो देंगे.