इंस्टाग्राम दुनियाभर का पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है



मेटा इसमें कई नए फीचर्स आने वाले समय में आपको देने वाली है



जल्द आपको इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा



कंपनी एक नए स्टोरी ट्रे पर काम कर रही है जो आपको स्टोरी को केवल उन्हें दिखाने का ऑप्शन देगा जिन्हें आप फॉलो करते हैं



यानि लाखों फॉलोअर्स होने के बावजूद आप अपनी स्टोरी को कुछ ही लोगों तक सीमित कर सकते हैं



वर्तमान में स्टोरी को Close फ्रेंड और Share To Everyone के बीच शेयर करने का ऑप्शन मिलता है



नए फीचर के आने के बाद आप स्टोरी को People You Follow के तहत रख सकते हैं



इस फीचर का फायदा ये होगा कि आप अपनी निजी जिंदगी के अपडेट कुछ ही लोगों तक सीमित रख पाएंगे



इसके अलावा, कंपनी Nearby, Meme It, Plan An Event समेत कई नए फीचर्स पर काम कर रही है