वातावरण में चारों ओर हवा रहती है

पृथ्वी चारों ओर से गैस के अणुओं की परतों से घिरी है, जिसे वायुमंडल कहते हैं

पृथ्वी की सतह से लगभग 320 किमी ऊंचाई तक वायुमंडल है

जिसमें कई तरह की गैसों के अणु मौजूद हैं

यही अणु जब गति पकड़ते हैं तो उसे हवा कहा जाता है

हवा हमेशा उच्च दबाव क्षेत्र से निम्न दबाव क्षेत्र की ओर चलती है

धरती के रोटेशन, मौसमी प्रेशर और गर्मी की वजह से हवा का रुख बदलता है

धरती के रेटोशन से प्रेशर और हीट से मिलकर हवा अपना रुख बदलती रहती है

हवाएं भी कई प्रकार की होती हैं और मौसम आदि पर इनका प्रभाव पड़ता है

मौसम में होने वाले अधिकतर परिवर्तन की वजह हवा ही होती है