Tiger के बारे में दिलचस्प बातें

बाघ की दहाड़ को 2 से 3 किलोमीटर तक सुना जा सकता है.

दो बाघ के शरीर की धारियां एक जैसी नहीं हो सकती.

बाघ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड़ से दौड़ सकता है.

बाघ 6 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तैर सकते हैं.

बाघ की औसत आयु 20 से 25 साल होती है.

बाघ के शरीर का वजन 350 किलो तक होता है.

बाघ पैदा होने पर अंधे होते हैं. धीरे-धीरे उनकी दृष्टि ठीक होती है.

बाघों के बच्चे महज दो साल की उम्र में ही उनका साथ छोड़ देते हैं.

बाघ 5 मीटर तक की ऊंचाई तक कूद सकते हैं.