पूरा देश रंग और फूलों से होली खेलकर हर्षोल्लास से त्योहार मना रहा है लेकिन दक्षिणी गोवा में पणजी से 80 किलोमीटर दूर एक गांव में अंगारों से होली खेली जाती है ये मोल्कोर्नेम गांव है, जहां होली को शेनी उजो कहते हैं. यहां अनुष्ठान के बाद लोगों पर अंगारे बसराने की परंपरा है गांव के सभी लोग शाम होते ही मंदिरों के बीच स्थित खुले प्रांगड में इकट्ठा होते हैं, जहां 43 शिवलिंग भी हैं शेनी उजो यानी अंगारों की होली से एक सप्ताह पहले ही होली खेलने का रिवाज चालू हो जाता है शेनी उजो अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले लोगों को कड़े नियमों का पालन करना होता है इन लोगों को 7 दिनों तक शाकाहारी भोजन करना होता है और हर तरह के व्यसनों से भी खुद को दूर रखना होता है रातभर चलने वाले शेनी उजो अनुष्ठान में सभी उपवास करने वाले लोग नंगे पांव हिस्सा लेते हैं पहले तो नियमों के अनुसार मंदिर के चारों ओर दौड लगाते हैं यानी तेज गति में मंदिर की परिक्रमा होती है इसके बाद मंदिर प्रांगड में उपले जलाएं जाते हैं, जिन्हें लोग एक दूसरे के ऊपर उछालते हैं