दुनियाभर में 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है.



चीन और भारत जैसे देशों में हजारों संग्रहालय हैं, जहां सैकड़ों साल पुरानी चीजों का संग्रह मिलेगा.



चीनी सरकार का दावा है कि उनके यहां 6 हजार से अधिक संग्रहालय हैं, यदि ऐसा है तो दुनिया में सबसे ज्यादा संग्रहालय चीन में हैं.



चीन में पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय, चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय और थाईपेइ शाही भवन संग्रहालय सबसे मशहूर माने जाते हैं.



पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय (The Palace Museum) चीन की राजधानी बीजिंग में है.इस जगह को Forbidden City (फॉरबिडन सिटी) कहा जाता है.



पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय की स्थापना 10 अक्तूबर 1925 में हुई थी, फॉरबिडन सिटी में स्थित है.



यह चीन में सबसे बड़ा प्राचीन संस्कृति व कला संग्रहालय है और विश्व में 3 सबसे बड़े प्राचीन भवन समूहों में से एक है.



पेइचिंग शाही भवन में भारी मात्रा में मूल्यवान ऐतिहासिक अवशेष और कलाकृतियां सुरक्षित हैं, जिनकी संख्या 10 लाख से अधिक है.



चीन का दूसरा बड़ा संग्रहालय है चाइना नेशनल म्यूजियम (चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय पेइचिंग). यह पेइचिंग के थ्येन आनमन चौक के पास स्थित है.



चाइना नेशनल म्यूजियम एक ऐसा संग्रहालय है, जहां 14 लाख से अधिक प्राचीन वस्तुएं सहेज कर रखी गई हैं. यहां देश के पहले दर्जे वाले ऐतिहासिक अवशेषों की संख्या लगभग 6 हजार है.



चीन का थाईपेइ शाही भवन संग्रहालय एक बड़ा चतुमुर्खी संग्रहालय भी है, जो थाईवान क्षेत्र में सबसे बड़ा संग्रहालय है.



इस संग्रहालय की विशेषता है कि यहां चीन के विभिन्न क्षेत्रों के अनमोल व प्राचीन अवशेष मौजूद हैं, जिनकी संख्या 6.5 लाख से अधिक है.