एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस में खेला 'फुटबॉल'! ISS में एस्ट्रोनॉट्स के फुटबॉल उछालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को नासा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है नासा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि सुपर बाउल संडे से पहले... वीडियो में दो एस्ट्रोनॉट्स दिखाई दे रही हैं, जिनका नाम जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओहारा है जैस्मीन मोघबेली कैमरे पर फुटबॉल फेंकती है जबकि ओहारा माइक पकड़ती हैं इन दोनों का स्पेस में फुटबॉल खेलना काफी मुश्किलों भरा रहा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैस्मीन मोघबेली हंसते हुए नजर आ रही हैं आईएसएस 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड से पृथ्वी की परिक्रमा करता है यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है