जब स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट्स ने जला दी मोमबत्ती चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्पेस में जलाई मोमबत्ती उन्होंने दिखाया कि स्पेस में आग की लपटें किस तरह काम करती हैं लाइव टेलीकास्ट में स्पेस में आग जलाने की तस्वीर आई सामने वीडियो में देखा गया कि कैसे स्पेस में आग जल सकती है स्पेस में मौमबत्ती जलने के बाद आग सामान्य नहीं थी बल्कि मोमबत्ती से निकल रही थी गोलाकार लपटें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आग को लेकर बनाए गए हैं सख्त नियम अंतरिक्ष स्टेशन में आग पर रिसर्च के लिए बनाए गए हैं रैक इससे पहले भी किए जा चुके हैं कई प्रयोग