ISS को नासा धरती पर वापस लाएगा! इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को साल 1998 में स्पेस में भेजा गया था करीब 20 देशों ने इसे मिलकर बनाया है, जिसमें रूस, अमेरिका जैसे बड़े देश शामिल हैं अब तक 200 एस्ट्रोनॉट्स इसमें जा चुके हैं और इसे 15 साल तक भेजा गया अब जल्द इस स्टेशन को धरती पर वापस लाया जा सकता है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती के निचले ऑर्बिट में है , जो कि धरती से 410 किमी पर तैर रहा है स्पेस में अगर कोई चीज तैरती है तो उस पर धरती का गुरुत्वाकर्षण बल लगता है यही वजह है कि वो नीचे की ओर खिंचती है, अब ISS का धरती पर गिरने का खतरा हो सकता है इस स्पेशन स्टेशन को अब नेमो प्वाइंट पर उतारने की तैयारी हो रही है यहां तमाम तरह की सैटेलाइट को ड्रॉप किया जाता है