महिलाओं को हर नजरिए यो ऑलराउंडर कहना गलत नहीं होगा ये उपाधि इसलिए भी दी जाती है, क्योंकि महिलाएं घर और बाहर की सारी जिम्मेदारियां संभालती है कई बार जिम्मेदारियां समझाते हुए महिलाएं इतना थक जाती हैं कि खुद का पहचान ही नहीं पातीं ये सेल्फ कान्फिडेंस की कमी की वजह से होता है, जिसे बूस्ट करने की सख्त जरूरत है हमेशा कान्फिडेंट रहने के लिए पॉजीटिव लोगों की कंपनी जॉइन करें खुद को लिए टाइम निकालें.खुद को जानें. अपना नजरिया बदलें. ये काम बूस्टर डोज से कम नहीं दूसरों से हर कोई प्यार करता है. लेकिन आप खुद से प्यार जताएं. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा घर के अंदर बंद रहने से कान्फिडेंस लेकर डाउन होता है. मेंटल ईशू भी हो सकते हैं हो सके तो सुबह-शाम वॉक पर निकल जाएं. सोलो ट्रेवल करें. खुद को और दुनिया को जानें एक बॉस लेडी की पर्सनालिटी सबसे आकर्षक होती है. इसे डेवलप करने के लिए किताबें पढ़ें