साइंटिस्ट ने खुलासा किया है कि महिलाएं शारिरिक दृष्टि और सहनशीलता के मामले में पुरुषों से ज्यादा मजबूत हैं

साइंटिस्ट ने खुलासा किया है कि महिलाएं शारिरिक दृष्टि और सहनशीलता के मामले में पुरुषों से ज्यादा मजबूत हैं

ये गलतफहमी है कि वजन उठाने की क्षमता पुरुषों में ज्यादा है. साइंस ने बताया कि महिलाओं के बॉडी सेल्स ज्यादा पावरफुल हैं

महिलाएं शारिरिक और मानसिक तौर पर पुरुषों से बेहतर सर्वाइवर हैं . मर्ज और मुसीबतों से लड़ने की क्षमता महिलाओं में गजब है

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया की रिसर्च बताती है कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा जीवन जीती हैं. इनका जीवन काल 5% ज्यादा है

ये एस्ट्रोजन नामक हार्मोन की वजह से है. ये enzyme को प्रभावित करके उम्र का असर कम करते हैं

आचार्य चाणक्य ने लिखा है स्त्रीणां दि्वगुण आहारो बुदि्धस्तासां चतुर्गुणा, साहसं षड्गुणं चैव कामोष्टगुण उच्यते...यानी...

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा भूख लगती है. ये महिलाओं की बनावट के कारण होता है

महिलाएं मल्टी-टास्कर होती हैं, इसलिए शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है, जो अच्छी डाइट से पूरी होती है

बेशक महिलाएं इमोशनली इन्वेस्टिड हों, लेकिन इनकी बुद्धि पुरुषों से ज्याद एक्टिव और तेज चलती है

जीवन की ज्यादातर मुसीबतों में महिलाएं अधिक समझदारी और होशियारी से काम लेती हैं

जीवन की ज्यादातर मुसीबतों में महिलाएं अधिक समझदारी और होशियारी से काम लेती हैं