जैसे आप आइसक्रीम के साथ कोन खा लेते हैं. वैसे ही चाय पीने के बाद कुल्हड भी खा सकते हैं

जैसे आप आइसक्रीम के साथ कोन खा लेते हैं. वैसे ही चाय पीने के बाद कुल्हड भी खा सकते हैं

जी हां. ये कुल्हड स्वादिष्ट भी होगा और इससे हेल्थ बेनिफिट भी होंगे. क्योंकि ये मिलेट से बना है

जी हां. ये कुल्हड स्वादिष्ट भी होगा और इससे हेल्थ बेनिफिट भी होंगे. क्योंकि ये मिलेट से बना है

बाजरा रागी मक्का के दानों से बने इस कुल्हड को 'चाय पिओ-कुल्हड खाओ' नाम दिया गया है

किसान उत्पादक संगठन ने बताया कि इन इको-फ्रैंडली और टेस्टी कुल्हडों की मांग यूपी में बढ़ रही है

वैसे तो किसान उत्पादक संगठन ने 2 साल पहले ही मिलेट के ये कुल्हड बनाना चालू कर दिया था

अब अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष मनाया जा रहा है, इसलिए इन मिलेट कुल्हडों की खूब डिमांड हो रही है

इस कुल्हड को एक खास सांचे में 5 रुपये की लागत से बनाया जाता है. चाय के साथ इसे 10 रुपये में बेच सकते हैं

अच्छी बात यह है कि बाजरे से बना कुल्हड पर्यावरण को किसी भी तरह हानि नहीं पहुंचाता

अगर बाजरे से बने इस कुल्हड को खाना नहीं चाहते तो ये आसानी से डिसपोज हो जाता है