बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के देश-विदेश में लाखों करोड़ो फैंस हैं शाहरुख खान आय दिन सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा में बने रहते हैं पिछले दिनों SRkअपनी फिल्म पठान को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं जवान में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे इसके अलावा और कई फिल्म है जिसमें शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया है डॉन में एक्टर ने डॉन मार्क डोनाल्ड और विजय का किरदार निभाया था सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था डुप्लीकेट में शाहरुख के डबल रोल थे जिसमे वो बबलू चौधरी और मुन्नू का किरदार निभा चुके हैं फैन मूवी में एक्टर ने सुपरस्टार और फैन का रोल प्ले किया था साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म पहेली में किंग खान भूत और किशनलाल की भूमिका में दिखे थे एक बार फिर शाहरुख को डबल रोल में देखने के लिए फैंस बेताब हैं