बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है यह 821 मीटर ऊंची इमारत है यह Y आकार की बनी है इसमें 163 फ्लोर हैं इसे बनाने में 6 साल लगे साल 2010 में इसकी ओपेनिंग हुई टॉप फ्लोर का तापमान सबसे निचले फ्लोर से 15 डिग्री कम रहता है यह एफिल टॉवर से 3 गुना ऊंची इमारत है 95 किमी दूरी से यह इमारत देखी जा सकती है यह इमारत 7.0 तीव्रता के भूकंप को झेल सकती है