आपने मॉल के टॉयलेट इस्तेमाल किया होगा तो क्या आपने एक बात पर गौर किया है

वहां टॉयलेट के दरवाजे जमीन से आम टॉयलेट की तुलना में ऊंचे होते हैं

ऐसे ही दरवाजे ऑफिस में बने टॉयलेट में भी होते हैं

आखिर इस तरह के दरवाजे बनाने का मतलब क्या है?

ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सफाई करने में आसानी होती है

इसके अलावा फर्श के गीलेपन या नमी से दरवाजे खराब भी नहीं होते हैं

टॉयलेट के ऊंचे दरवाजे होने का कारण स्वास्थ्य से भी जुड़ा है

टॉयलेट के ऊंचे दरवाजे होने का एक कारण बच्चे भी हैं

ऐसा हो सकता है कि बच्चे टॉयलेट का दरवाजा बंद करके अंदर फंस जाएं

ऐसे में ऊंचे दरवाजे होने से उन्हें आसानी से निकाला जा सकता है.