ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है आप सस्ते में नए फोन पर अपग्रेड कर सकते हैं फ्लिपकार्ट पर चलने वाली BBD सेल में आपको iPhone 13 40,000 से कम में मिलेगा पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 और 14 प्लस पर भी BBD सेल में तगड़ी डील मिलेगी iPhone 14 और 14 प्लस पर आप 10 से 20,000 तक की बचत कर सकते हैं सेल में आपको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर दोनों मॉडल लिस्ट हो चुके हैं लीक्स की माने तो दोनों मॉडल की कीमत 49,999 और 59,999 हो सकती है. इसमें सभी ऑफर्स जुड़े होंगे. वैसे फिलहाल iPhone 14 और 14 Plus की कीमत फिलहाल 64,999 रुपये और 73,999 रुपये है iPhone 14 लेने का ये समय बेस्ट है. इसमें 12+12MP के दो कैमरा और A15 चिपसेट मिलता है iPhone के अलावा सैमसंग, वीवो, वनप्लस आदि के स्मार्टफोन पर भी तगड़ी डील BBD सेल में मिलेगी