कल यानि 15 सितंबर से iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है



नई सीरीज के आते ही पुराने मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है



कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उन्हें नई सीरीज खरीदनी चाहिए या iPhone 13 सही रहेगा?



फ्लिपकार्ट पर फिलहाल iPhone 13 53,299 रुपये में बेचा जा रहा है



आने वाले समय में इसकी कीमत 50,000 रुपये के आस-पास आ सकती है



iPhone 13 उन लोगों के लिए अच्छी चॉइस है जिनका बजट कम है और जो कम में बेस्ट चाहते हैं



इसमें A15 चिपसेट, 12+12MP के दो कैमरा हैं जबकि नई सीरीज के सारे बदलावों के साथ आई है



iPhone 15 के बेस वेरिएंट में ही आपको 48MP का कैमरा, A16 चिपसेट और डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है



हालांकि iPhone 15 की कीमत भारत में 79,990 है जो iPhone 13 से काफी ज्यादा है