iPhone 15 लॉन्च करने के बाद एप्पल अब 16 सीरीज की तैयारी कर रही है



iPhone 16 लाइनअप को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं



15 के मुकाबले नई सीरीज में काफी कुछ बदलने वाला है



रैम, स्क्रीन साइज, कैमरा के अलावा और भी काफी कुछ अपग्रेड होने वाला है



Jeff Pu(टेक एनालिस्ट) की माने तो iPhone 16 और 16 Plus में कंपनी 8GB रैम दे सकती है



iPhone 15 और 15 Plus में 6GB रैम मिलती है



iPhone 16 और 16 Plus में Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिल सकता है



Wi-Fi 6E से आपकी वायरलेस स्पीड बेहतर होगी क्योकि ये 6 GHz का इस्तेमाल करता है, फिलहाल 15 के प्रो मॉडल्स में ये मिलता है



iPhone 16 Pro में क्वॉलकॉम का Snapdragon X75 5G मॉडेम मिल सकता है. 15 सीरीज में X70 यूज किया गया है



iPhone 16 Pro और Pro Max का डिजाइन 15 की तरह होगा, इसमें कंपनी कुछ माइनर चेंजस कर सकती है



iPhone 16 Pro और Pro Max में 6.3 और 6.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती जो अभी से बड़ी होगी