एप्पल ने कुछ दिन पहले ही iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है इस सीरीज में ड्यूल और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है 2007 में कंपनी ने पहला iPhone लॉन्च किया था. समय के साथ एप्पल कैमरा को अपग्रेड करते रही iPhone 14 में कंपनी ने 12+12MP के दो कैमरा दिए थे. टॉप मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है iPhone 12 और 12 Plus में 12MP के दो कैमरा थे जबकि 12 Pro में 12MP के तीन कैमरा कंपनी ने दिए थे iPhone 11 में भी कंपनी ने 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया था 2017 में एप्पल ने iPhone X लॉन्च किया था जिसमें 12MP का सिंगल कैमरा था. फ्रंट में 7MP का कैमरा था iPhone 7 और 7 Plus में भी 12MP का कैमरा कंपनी ने दिया था iPhone 6 और 5 में कंपनी ने 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया था LED फ्लैश के साथ iPhone 4 में कंपनी ने 5MP का कैमरा दिया 2007 में लॉन्च हुआ पहला iPhone सिर्फ 2MP के कैमरे के साथ बाजार में आया था जो आज के हिसाब से 24 गुना कम है