एप्प्पल डिवाइसेस में Siri का सपोर्ट कंपनी देती है ये एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपके आवाज को पहचान कर एक्शन पूरे करता है क्या आपने Siri का इस्तेमाल कभी आगे बताए गए कामों के लिए किया है? इस वर्चुअल असिस्टेंट को ऑन करने के बाद आप किसी को बोलकर भी कॉल कर सकते हैं आप Siri के जरिए वॉट्सऐप पर किसी को मैसेज भी भेज सकते हैं गाड़ी की पार्क की गई लोकेशन को Siri को याद रखने के लिए कह सकते हैं इससे आपको भीड़भाड़ वाली जगह में अपनी गाड़ी को ढूंढ़ने में आसानी होगी Siri के जरिये आप अपने दोस्तों की साथ वाली फोटो भी देख सकते हैं इसके लिए आपको Siri-शो फोटो विद (नाम) की कमांड देनी है AirPods को आप सीरी की मदद से ढूंढ भी सकते हैं इसके लिए आपको Where are my airpods की कमांड देनी है