शिखर धवन के नाम दर्ज है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड धवन ने लगाए हैं 668 चौके इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली कोहली ने 212 मैचों में लगाए हैं 554 चौके सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं डेविड वॉर्नर वॉर्नर ने 145 मैचों में लगाए हैं 515 चौके इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं सुरेश रैना सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रैना ने लगाए हैं 506 चौके सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने 217 मैचों में लगाए हैं 499 चौके