IPL Final में चेन्नई का जलवा, धोनी की टीम ने कल ऐसे रचा इतिहास धोनी की कप्तानी में कल CSK ने चौथा IPL खिताब जीता चेन्नई के ओपनर डू प्लेसिस ने नाबाद 86 रन बनाए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया रॉबिन उथप्पा ने15 गेंदों में 31 रन की पारी खेली उथप्पा KKR के लिए भी IPL खिताब जीत चुके हैं मोईन ने भी 20 गेंदों में 37 रन की विस्फोटक पारी खेली CSK ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए शार्दुल ने एक ओवर में दो विकेट निकाल मैच पलट दिया अय्यर और नीतीश राणा को आउट किया ब्रावो ने भी सटीक गेंदबाजी की KKR बैट्समैन उनके खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे जडेजा ने इस मैच में शानदार फील्डिंग की उन्होंने दो कैच लपके और दो विकेट भी लिए रुतुराज गायकवाड़ ने ने IPL 2021 में 635 रन बनाए उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया CSK ने KKR को हराकर इतिहास रचा अपने चौथे IPL खिताब पर कब्जा जमाया स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं