गुजरात टाइटंस को आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के बावजूद टीम को रनरअप के तौर पर 13 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं.

गुजरात की टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी शानदार रहा. उन्हें भी प्राइज मनी के तौर पर काफी बड़ी रकम मिली है.

फाइनल मुकाबले में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले साई सुदर्शन को कुल 3 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले.

साई सुदर्शन ने गेम चेंजर, मोस्ट वैल्यूएबल और सबसे लंबा छक्का लगाने का अवार्ड फाइनल में अपने नाम किया.

इस सीजन बल्ले से सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल को कुल 40 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर मिले.

शुभमन गिल को सीजन का गेम चेंजर, मोस्ट वैल्यूएबल, सर्वाधिक बाउंड्री और ऑरेंज कैप का अवार्ड मिला.

राशिद को भी इस सीजन का बेहतरीन कैच पकड़ने के अवार्ड के तौर पर 10 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई.

आईपीएल के 16वें सीजन में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप को अपने नाम किया.

शमी को पर्पल कैप जीतने के अवार्ड के तौर पर 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए गए.