आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

जहां कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

बता दें कि केकेआर ने रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान चुना है.

रहाणे को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था.

अब आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ रहाणे इतिहास रच देंगे.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक रहाणे आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

इससे पहले रहाणे राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

वहीं वेंकटेश अय्यर केकेआर टीम के उपकप्तान हैं.

बता दें कि आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर केकेआर टीम के कप्तान थे.

इस दौरान केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.