आईपीएल 2025 में कई नियम बदले गए हैं.

बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने का बैन हटा दिया है.

इसके बाद दूसरी पारी में टीम ओस पड़ने पर 11वें ओवर के बाद से दूसरी गेंद ले सकती है.

हालांकि दूसरी गेंद देने का फैसला अंपायर्स के हाथ में होगा.

इसके अलावा बैट की चेकिंग से वाइड के लिए डीआरएस तक कई नियम बदले गए हैं.

इसी तरह स्लो ओवर रेट पर कप्तान पर बैन लगने के नियम में भी बदलाव हुआ है.

स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर बैन न लगाकर उन्हें सजा सुनाने का अलग तरीका निकाला गया है.

क्रिकबज के मुताबिक कप्तान पर बैन न लगाकर उनके खाते में डीमेरिट प्वाइंट जोड़ दिए जाएंगे.

अगर लेवल 1 का अपराध हुआ तो कप्तान पर डीमेरिट पॉइंट के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा.

अगर लेवल 2 का अपराध हुआ तो 4 डीमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे. इसके बाद कप्तान पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.